Almora News:पंतनगर विश्वविद्यालय में नवंबर में तीन दिन दिवसीय 12वां ‘किताब कौतिक किताब का मेले का होगा आयोजन
पंतनगर विश्वविद्यालय में 8,9,10 नवंबर को तीन दिवसीय 12वां ‘किताब कौतिक किताब का मेले का आयोजन होगा। इसका आयोजन क्रिएटिव उत्तराखंड,जनरल बिपिन रावत पर्वतीय विकास शोध शिक्षणालय और पंतनगर द्वारा किया जाएगा।
साहित्य, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति का उत्सव किताब कौतिक11 सफल पड़ावों के बाद 12वें चरण में दोबारा पंतनगर विश्वविद्यालय पहुंच गया है। दोस्ती करें किताबों से विचार के साथ 75 प्रकाशकों की करीब 80 हजार पुस्तकें साहित्य प्रेमियों के अवलोकन और खरीद के लिए उपलब्ध रहेंगी। साहित्यिक विमर्श, कवि सम्मेलन,नेचर वॉक, पुस्तक विमोचन और सांस्कृतिक संध्या के सहित कई कार्यक्रम होंगे। साहित्यिक परिचर्चा, प्रसिद्ध लेखकों से सीधी बात, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के लिए विज्ञान कोना, नेचर वाक,आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या, एकल नाट्य प्रस्तुतियां, हस्त-शिल्प स्टाल्स भी होंगे।