सांसद कल बगेश्वर में अधिकारियों के साथ करेंगे महत्वपूर्ण बैठक
बागेश्वर सांसद लोक सभा अल्मोड़ा, पूर्व केंन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार अजय टम्टा का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 4 जून को 10.00 बजे चौकोडी से प्रस्थान कर 12.00 बजे विकास भवन बागेश्वर पहुचंकर कर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेंगे।
02.30 बजे विकास भवन से प्रस्थान कर 3.00 बजे से 4.00 बजे तक बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग का शिलान्यास कर 4.30 बजे कपकेाट के लिए प्रस्थान करेंगे। 05 जून को प्रात: 09.00 बजे कपकोट से प्रस्थान कर 11.00 बजे कर्मी, 12.00 बजे उर्मी, 02.00 बजे धाकुडी, 04.00 बजे बदियाकोट तथा 06.00 बजे सौंग में स्थानीय जनता से जन संपर्क कर रात्रि विश्राम करेंगे।
06 जून को प्रात: 09.00 बजे सौंग से प्रस्थान कर 11.00 बजे सूपी तथा 02.00 बजे पोथिंग में स्थानीय जनता से जनसंपर्क कर 06.00 बजे बागेश्वर पहुंचकर रात्रि विश्राम लोनिवि विश्राम गृह में करेंगे।
रिपोर्ट:-हिमांशु गड़िया