Weather Update :उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों में मानसून की रफ्तार कुछ कम पड़ने की संभावना,जान्ए कैसा रहेगा आज का मौसम
उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों में मानसून की रफ्तार कुछ कम पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं एक से दो दौर तेज वर्षा का हो सकता है।
💠जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि इस दौरान मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना है। देहरादून में फिलहाल बारिश का क्रम रूका हुआ है। ऐसे में आने वाले दिनों में बारिश से थोड़ा राहत मिल सकती है।
चारधाम यात्रा मार्ग जगह जगह बाधित हो रहा है। चमोली में बुधवार रात को हुई बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगह मलबा आने बंद हो गया। जिससे यात्रा प्रभावित हो रही है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी तेजी से काम हो रहा है। ऐसे में जल्द ही यात्रा सुचारू रूप से शुरू हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले दो दिन मानसून की वर्षा जारी रहने का अनुमान है। पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं एक से दो दौर तेज वर्षा का हो सकता है। यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून समेत मैदानी इलाकों में गर्जन के साथ मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 18 अगस्त तक बारिश के क्रम में थोड़ा राहत मिलने की संभावना जताई है।
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते बृहस्पतिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खीली रही,मौसम विभाग के अनुसार आज जिले में मौसम सामान्य रहेगा अपराहन बाद हल्की वर्षा होने की संभावना है।