Almora News :मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के संबंध में विकासभवन में आयोजित हुई बैठक

0
ख़बर शेयर करें -

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के संबंध में आज एक बैठक विकासभवन में आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत खिलाड़ियों का चयन किए जाने के लिए प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए तिथियों का चयन शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर ही किया जाए जिससे जनपद के सभी स्कूली छात्रों को अवसर मिल सके।

साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी खेल प्रतियोगिताओं में चयनित हुए खिलाड़ियों का फाइनल प्रकाशन यथा समय कर लिया जाए जिससे यदि किसी छात्र या छात्रा को आपत्ति हो तो उसका निस्तारण करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज चौखुटिया विकासखंड सभागार में पहुंचकर गेवाड़ विकास समिति एवं गोदी खिडा तड़गताल संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना

बैठक में जिला खेल अधिकारी माहेश्वरी आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत 14 वर्ष से 23 वर्ष के बालक एवं बालिकाएं ही प्रतिभाग कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में 4 आयुवर्ग शामिल होंगे ( 14 से 17, 17 से 19,19 से 21 एवं 21 से 23 वर्ष) तथा जनपद भर में प्रत्येक आयुवर्ग से 25 बालिकाएं एवं 25 बालक (कुल 200 खिलाड़ी, जिसमें 100 बालिकाएं एवं 100 बालक) खिलाड़ी चायनित किए जाएंगे। इस योजना में 12 खेल विधाएं – एथेलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो, कराटे, बैडमिंटन, ताई कवांडो, वोलीवाल, फुटबाल, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस तथा  कबड्डी सम्मिलित हैं।

बैठक में तय किया गया कि ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताएं 5 अगस्त 2024 से 8 अगस्त 2024 तक आयोजित होंगी तथा नगरीय क्षेत्रों में 9 अगस्त एवं 10 अगस्त 2024 को प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:बदरीनाथ धाम में चलाया गया सफाई अभियान,डेढ़ टन अजैविक कूड़ा बेचकर हुई आठ लाख रुपयों की आमदनी

जो खिलाड़ी ब्लॉक स्तर एवं नगरीय क्षेत्रों से पास होकर आयेंगे उनके लिए 16 अगस्त, 17 अगस्त एवं 18 अगस्त 2024 को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जो खिलाड़ी जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं से चयनित होंगे उनको 2000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी साथ ही 10 हजार रुपए खेल उपकरणों के लिए दिए जाएंगे जिससे वें अपनी खेल प्रतिभाओं को निखार कर राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर सकें। 

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से किया जाए जिससे सभी बच्चों को समान अवसर प्राप्त हो सकें।

बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार चौहान, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल, खेल प्रशिक्षक, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *