Almora News :सोबन सिंह जीना परिसर में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया दोबारा हुई शुरू,15 जुलाई प्रवेश की अंतिम तिथि
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई है। इससे परिसर प्रबंधन को छात्र संख्या बढ़ने की उम्मीद है। विद्यार्थियों को पंजीकरण के लिए नौ जुलाई तक मौका मिला और 11 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई है।
💠15 जुलाई प्रवेश की अंतिम तिथि है।
एसएसजे परिसर में 11 से 15 जुलाई तक फिर से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रक्रिया शुरू हुई है। शनिवार तक बीए संकाय में 1000 के सापेक्ष 550, बीएससी गणित वर्ग में 200 के सापेक्ष 144, बीएससी जीवविज्ञान वर्ग में 200 के सापेक्ष 155, बीकॉम में 200 के सापेक्ष 70 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। बीसीए में 120 के सापेक्ष 92, बीएफए में 60 के सापेक्ष 52 और बीबीए में 60 के सापेक्ष 27 विद्यार्थी प्रवेश के लिए पहुंचे हैं। परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने कहा कि दोबारा प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से छात्र संख्या बढ़ेगी। 15 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी।
💠बीसीए में बढ़ी 60 सीट
अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में बीसीए पाठ्यक्रम के प्रति विद्यार्थियों की बढ़ती रुचि को देखते हुए परिसर प्रबंधन ने 60 सीट और बढ़ा दी हैं। अब 120 छात्र-छात्राओं को कक्षा में प्रवेश मिलेगा।