Almora News :एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में द्वाराहाट पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, पुलिस सत्यापन किरायेदार रखने पर 01 मकान मालिक के विरुद्ध 10,000 रुपए कोर्ट चालान की कार्यवाही

0
ख़बर शेयर करें -

बिना सत्यापन रह रहे 14 मजदूरों पर भी चालानी कार्यवाही

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी राज्यों/जनपदों से जनपद में कार्यरत/ निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/मजदूरों/फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने एवं बिना सत्यापन किरायेदार/मजदूर रखने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये गये है। 

 दिनांक 19.05.2024  को थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री अवनीश कुमार  के नेतृत्व में द्वाराहाट पुलिस ने कस्बा द्वाराहाट व ग्राम बग्वाली पोखर में बाहरी मजदूर एवं किराएदारों का सत्यापन अभियान चलाया ।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 20 अक्टूबर 2025

जिस दौरान 01 मकान मालिक द्वारा बिना पुलिस वैरिफिकेशन के किरायेदार रखे पाये जाने पर सम्बन्धित मकान मालिक के विरुद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 10,000 रुपए का कोर्ट चालान किया गया।

इसके अतिरिक्त 14 मजदूरों का बिना सत्यापन के रहने पर पुलिस एक्ट के तहत चालान कर 5,250/- रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया ।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:भैया दूज पर अपने भाई के बिछड़ जाने से उदास बहनों के चेहरों पर अल्मोड़ा पुलिस ने लौटाई मुस्कान थाना लमगड़ा पुलिस ने क्षेत्र में भटक रहे मानसिक रुप से अस्वस्थ युवक को परिजनों से मिलाया

💠अभियान के दौरान 19 किराएदारों का सत्यापन भी किया गया। 

थानाध्यक्ष द्वाराहाट द्वारा क्षेत्र के समस्त मकान मालिकों / ठेकेदारो से अनुरोध किया गया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को पुलिस वैरिफिकेशन के पश्चात ही अपने मकान में किरायेदार रखे और साथ ही यह भी सख्त हिदायत दी कि यदि भविष्य में कोई व्यक्ति अगर बिना पुलिस वैरिफिकेशन के किराये पर रहता हुआ पाया जाएगा तो सम्बन्धित मकान मालिक के विरुद्ध इसी प्रकार कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *