Almora News :लोकसभा निर्वाचन सकुशल सम्पन्न होने पर SSP अल्मोड़ा ने चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त सुरक्षा बल को दी बधाई
शान्तिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने के लिए जनपद की जनता से कहा धन्यवाद
श्री देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा लोकतंत्र की महान परंपरा लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में अथक परिश्रम करने वाले जनपद पुलिस/पीएसी,अर्द्धसैनिक बलों, उत्तर प्रदेश से आये होमगार्ड व जनपद अल्मोड़ा के होमगार्ड/पीआरडी जवानों एवं वन विभाग के अधि0/कर्म0 गणों को बधाई दी गई।
एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होना हमारे लिए गौरव का पल है, सभी ने दिन-रात कड़ी मेहनत,लगन और कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया।हम सब ने एकजुट होकर एक टीम के रुप में कार्य किया, तभी हम लोकतंत्र के इस महान पर्व मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने में सफल रहें,मेरी सभी से अपेक्षा है कि आप भविष्य में भी इसी मेहनत,लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।
💠सहयोग के लिए जनता का धन्यवाद
साथ ही शान्तिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने के लिए अल्मोड़ा जनपद की जनता को पुलिस परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।