Almora News :अब बीएसएनएल देगा उपभोक्ताओं को हाई इंटरनेट की सौगात,300 एमबीपीएस की स्पीड और निशुल्क काॅलिंग की मिलेगी सुविधा
अल्मोड़ा। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) कॉपर लाइन को फाइबर लाइन में अपग्रेड कर उपभोक्ताओं को हाई इंटरनेट की सौगात देगा। स्पीड कन्वर्जन योजना के तहत उपभोक्ताओं को इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
💠उपभोक्ताओं को 10 की जगह 300 एमबीपीएस की स्पीड और निशुल्क काॅलिंग की सुविधा भी मिलेगी।
नगर के बीएसएनएल उपभोक्ता को जल्द कॉपर लाइन से निजात मिलने की उम्मीद है। अब तक लैंडलाइन सेवाएं तांबे के तारों पर निर्भर थीं। तार के टूटने से आए दिन संचार सेवा बाधित होने से उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब इन्हें फाइबर लाइन से जोड़ा जाएगा, इसके लिए उपभोक्ता को कोई भुगतान नहीं करना होगा।
स्पीड कन्वर्जन योजना में उपभोक्ता को मॉडम और इंस्टालेशन का खर्च नहीं देना पड़ेगा। योजना के तहत आने वाला खर्च सरकार उठाएगी। इसके बाद उपभोक्ताओं को कॉपर लाइन में आने वाली दिक्क्तों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, बेहतर इंटरनेट सेवा मिलने से उनके ऑनलाइन संबंधी कार्य आसानी से हो सकेंगे।I
💠-एस चंद्रा, एसडीओ, प्रचालन क्षेत्र, बीएसएनएल, अल्मोड़ा।