Almora News :एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस ने एसएसबी जवानों के साथ मिलकर लोधिया बैरियर पर चलाया सघन चेकिंग अभियान
श्री देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तुओं की तलाश हेतु व्यापक चेकिंग अभियान चलाने व आपराधिक व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये गये है।
दिनांक 10/03/2024 को सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम व एसएसबी जवानों द्वारा लोधिया बैरियर पर आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वस्तु की तलाश हेतु चलाये गये अभियान के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में नही आये।
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा निरंतर आपराधिक अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियाँ प्रकाश में आती है,तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।
अल्मोड़ा पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।