Almora News:राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समान नागरिक संहिता पर एक विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

0
ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक 7 फरवरी 2024 को स्व. जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, अल्मोड़ा में प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पाण्डे जी की अध्यक्षता में राजनीति विज्ञान विभाग, एन सी सी और एन एस एस के संयुक्त तत्त्वावधान में समान नागरिक संहिता पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

प्राचार्य महोदय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में समान नागरिक संहिता के महत्त्व, आवश्यकता तथा इसके दूरगामी परिणामों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। गोष्ठी में राजनीति विज्ञान विभाग की प्रभारी पूजा द्वारा समान नागरिक संहिता के विभिन्न पक्षों की विस्तृत विवेचना तथा इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से छात्र- छात्राओं को अवगत करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:मुख्यमंत्री पुष्कर धामी विभिन्न क्षेत्रों में सड़क मार्ग के जरिये करेंगे भ्रमण,नहीं मिलेंगे सड़कों पर गड्ढे, सीएम धामी लेंगे एक्शन

इसी क्रम में समाजशास्त्र के विभाग- प्रभारी डॉ० अभिमन्यु कुमार, राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ0 तारा चंद्र तथा श्री मोहित जोशी द्वारा व्यक्तिगत कानून, शाह बानो वाद तथा शायरा बानो जैसे महत्त्वपूर्ण वादों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया।

तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा उत्तराखंड विधान सभा में समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक पेश किये जाने की सराहना भी की।  गोष्ठी के पश्चात महाविद्यालय में एक कैंपस सर्वेक्षण करवाया गया जिसमें विद्यार्थियों से उत्तराखंड राज्य के समान नागरिक संहिता बिल पर विचार जानने का प्रयास किया गया। विद्यार्थियों ने माना कि यह विधेयक समाज में लैंगिक समानता, महिला हिंसा रोकने तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में कारगार साबित होगा तथा दूसरे राज्य भी इस कदम से प्रेरित होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हो सकती है बर्फबारी,जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 पारुल भारद्वाज, डॉ0 रूपा आर्या, डॉ0 रश्मि रौतेला, डॉ० तनुजा तिवारी , डॉ० शीतल चौहान,  डॉ० कमला, डॉ० महिराज मेहरा,  डॉ० अंकित मनोड़ी, डॉ0 प्रतीक शर्मा इत्यादि उपस्थित रहें। 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *