Delhi News:यहां मंदिर में जागरण के दौरान गिरा स्टेज,एक की मौत,17 घायल

0
ख़बर शेयर करें -

देश की राजधानी दिल्‍ली में एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली में कालकाजी मंदिर के महंत परिसर में माता जागरण के दौरान बीती रात लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बना मंच गिर गया। इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहींं, इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

🔹कुछ को हुआ फ्रैक्चर 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिये अल्मोड़ा पुलिस ने परिवहन विभाग व अन्य के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

दिल्‍ली पुलिस ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और बाकी सभी घायलों की हालत स्थिर है। कुछ को फ्रैक्चर हुआ है।

🔹बिना अनुमति के हो रहा था कार्यक्रम

बताया जा रहा है कि सिंगर बी प्राक जागरण के दौरान भजन गा रहे थे। इसी बीच मंच गिर गया और भगदड़ मच गई, जिसमें एक की मौत हो गई है। वहीं, पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा ने प्रकाश पर्व दिवाली की दी हार्दिक शुभकामनाएं

जहां 1500-1600 से अधिक लोग मौजूद थे। अपराध टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और दिल्ली पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 337/304ए/188 के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *