Haldwani News:नशे का धंधा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद किए कई नशीले इंजेक्शन
नशे के 72 इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को ट्रांजिट कैंप पुलिस और एएनटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नशे के आदी लोगों को इंजेक्शन महंगे दामों में बेचने की बात कबूली है।पुलिस ने आरोपी और उसके दो भाईयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।
🔹जाने मामला
मंगलवार की रात पुलिस और एएनटीएफ ने शिवनगर में पीलीकोठी के पास बाइक सवार युवक को पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम सतविंदर सिंह उर्फ गेंदू निवासी वार्ड नंबर आठ पीलीकोठी के पास शिवनगर बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से नशे के 72 प्रतिबंधित इंजेक्शन और एक मोबाइल फोन बरामद किया।
🔹न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
उसने बताया कि उसके भाईयों अमरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह ने इंजेक्शन बेचने के लिए उपलब्ध कराए थे। इस धंधे में होने वाले मुनाफे को वे आपस में बांट लेते हैं। उसने इस धंधे से गाड़ियां और अन्य संपत्तियां खरीदने की बात कही। बताया कि उसका दोस्त विजय विश्वास उर्फ बिरजू नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया था और वर्तमान में जेल में है। पुलिस ने आरोपी की बाइक सीज करने के साथ ही नशे के इंजेक्शन जब्त कर लिए, साथ ही तीनों भाईयों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी सतविंदर को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।