प्रदेश की आशा फैसिलेटर एवं कार्यक्रर्ती 30 दिन का वेतन दिया जाय–रेनू नेगी

0
ख़बर शेयर करें -

 

उत्तराखंड आशा फैसिलेटर एवंआशा कार्यकर्ती संगठन के पदाधिकारियों ने आज। ऋषिकेश बलखडी में अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की इस बैठक की अध्यक्षता श्रीमती रेनू नेगी आशा फैसिलेटटर प्रदेश महामंत्री ने की बैठक में सभी जनपदों के पदाधिकारियों दी गयी

 

आशा फैसिलेटर एवं आशा कार्यकर्ती का कहना है। हमको केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्धारा बीस दिन की मोबोलिटी दी जाती है लेकिन बीस दिन की मोबिलिटी में तीस दिन का काम लिया जाता है। उत्तराखंड की आशा फैसिलिटेटर 20दिन की मुबोलिटी मिलने के बाद भी तीस दिन काम करती है 2010 से भारतीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत आशा फैसिलेटर अपना कामकाज को ईमानदारी से निभाती आ रही है।

 

 

लंबे समय से आशा फैसिलेटरो ने शासन प्रशासन से 20 दिन। की मोबिलिटी को 30 दिन करने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाई गयी है और कई बार धरना प्रदर्शन करके सरकार को चेताया गया मगर आज तक उनके दिन नहीं बढ़ाये गए हैं जबकि 30 दिन का काम लिया जाता है और भुगतान 20दिन का ही दिया जाता है। रेनू नेगी ने सरकार से माँग की है कि आशाओं की समस्या को जल्द से पूरा किया जाय

वहीं वइस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह नेगी ने माननीय मुख्यमंत्री व माननीय स्वास्थ्य मंत्री को कई बार ज्ञापन दिया गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई उन्होंने सरकार मांग करते हुए कहा कि आज आशा फैसिलेटरो को एक मजदूर के बराबर भी मानदेय नहीं मिलता है।

 

 

जबकि आशा फैसिलेटर 15 से 20 ग्राम पंचायतो को अकेले ही स्वास्थ्य संबंधित सभी कार्य किया जाता है
सरकार को आशा फैसिलिटेटरो को कम से कम 30 दिन की मोबिलिटी देनी कि चाहिए।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *