Bollywood News:एनिमल’ के तूफान का डटकर मुकाबला कर रही ‘सैम बहादुर’, 12वें दिन विक्की कौशल की फिल्म ने की सॉलिड कमाई, जानें- कलेक्शन
फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के बाद धीमी शुरुआत की, जिसने पहले दिन 6.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। हालांकि, पॉजिटिव फीडबैक मिलने के बाद, फिल्म अच्छी कमाई करने की तरफ बढ़ी और दूसरे दिन 12 करोड़ का कलेक्शन हुआ वहीं रविवार को कमाई 10.30 करोड़ रुपए रही।
सोमवार से कमाई में कमी देखी गई, मंगलवार और बुधवार को भी कमाई में कमी देखी गई, जिससे सोमवार को 3.50 करोड़, मंगलवार को 3.50 करोड़, बुधवार को 3.25 करोड़ और गुरुवार को 3 करोड़ का कलेक्शन हुआ, वहीं शुक्रवार को लगभग 3.5 करोड़ फिल्म ने कमाए। अब फिल्म के 12वें दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं।
Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैम बहादुर’ रिलीज के 12वें दिन 0.75 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म की कमाई ₹ 59.44 करोड़ के करीब हो सकती है। क्योंकि ये एक अनुमानित आंकड़ा है। इसमें उतार-चढ़ाव भी मिल सकता है। 55 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म रोजाना अच्छा क्लेकशन कर रही है।