Nainital News:कुमाऊं विवि का स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया,स्थापना को हुए पचास साल पूरे

0
ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थापना को शुक्रवार को 50 वर्ष पूरे हो गये। इस अवसर पर विवि में स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित हुआ और कई कार्यक्रम आयोजित हुए।

विवि के मुख्यालय स्थित डीएसबी परिसर नैनीताल में कुलपति प्रो. डीएस रावत की अध्यक्षता एवं प्रो. ललित तिवारी के संचालन में यह कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर प्रथम कुलपति स्वर्गीय डीडी पंत के साथ विभिन्न विभूतियों को याद किया गया। परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा ने सभी अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन करते हुए 1972 में स्थापित कुमाऊं विवि के 50 वर्षों का पूरा इतिहास बताया तथा यहां से अध्ययन कर सफलता प्राप्त करने वालों का परिचय दिया।

कार्यक्रम में विवि की स्थापना के लिये अपनी भूमि दान में देने वाले स्वर्गीय दान सिंह बिष्ट के परिवार के सुमन बिष्ट, युवराज सिंह, दीप्ति बिष्ट व शीतल बिष्ट के साथ ही डीएसबी परिसर के प्रथम छात्र संघ अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, राज्य मंत्री डॉ. अनिल कपूर, कार्य परिषद सदस्य कैलाश जोशी, कुलपति प्रो. दीवान रावत, सीनेट सदस्य हुकुम सिंह कुंवर, छात्र संघ सचिव हिमांशु मेहरा, निवर्तमान सभासद मनोज जोशी व पूर्व प्राचार्य उप्रेती, वियतनाम जाने वाले एनसीसी कैडेट शुभम भट्ट व 7 देशों की यात्रा करने वाले एनसीसी की नेवल यूनिट के सौरव रावत, खिलाड़ी गायत्री नेगी, दिया मेहर, राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली निष्ठा जोशी आदि को शॉल उड़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने क्वारब का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कार्यक्रम में संगीत विभाग ने कुलगीत, राष्ट्रगान, स्वागत गीत एवं भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर हिंदी विभाग की डॉ. शशि पांडे द्वारा लिखित पुस्तक कुमाउनी संस्कृति एवं भाषा का विमोचन भी किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में धामी सरकार महिलाओं को देने जा रही है बड़ी सौगात,अब घर बैठे होगी लाखों की कमाई

🔹महादेवी वर्मा सृजन पीठ में संस्थापक कुलपति को किया गया याद

कुमाऊं विश्वविद्यालय की रामगढ़ स्थित महादेवी वर्मा सृजन पीठ में विश्वविद्यालय के 50वें स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति प्रो. डीडी पंत सहित विज्ञान, कला, साहित्य आदि क्षेत्रों में विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न लोगों के योगदान को याद किया गया। 

कार्यक्रम में पीठ के निदेशक प्रो. शिरीष मौर्य ने विवि के संस्थापक भौतिक विज्ञानी प्रो. डी.डी. पंत के योगदान को याद किया। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार हरीश पांडे, विज्ञान लेखक देवेन मेवाड़ी, प्रसार भारती के पूर्व महानिदेशक लीलाधर मंडलोई, प्रो. नवीन लोहनी तथा सुबोध शुक्ल ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। इस अवसर पर पीठ समन्वयक मोहन सिंह रावत, पृथ्वीराज सिंह, बहादुर सिंह कुंवर, सुरेंद्र नेगी, भैरव सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *