Uttrakhand News :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से वैश्विक निवेशक सम्मेलन का प्रचार करने का किया आग्रह

0
ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को उत्तराखंड को देश के सर्वाधिक सुरक्षित राज्यों में से एक और निवेश के लिए सबसे मुफीद बताते हुए कहा कि अगले सप्ताह देहरादून में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले ही दो लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर दस्तखत किए जा चुके हैं ।

आठ और नौ दिसंबर को होने वाले सम्मेलन से पहले यहां सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर्स मीट’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश-विदेश के लोगों के लिए तेजी से एक गंतव्य के रूप में उभर रहा है । इस संबंध में उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारधामों से लेकर अनेक देवस्थान हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:दीपावली पर हुई आतिशबाजी ने अल्मोड़ा की हवा की खराब,134 पहुंचा एक्यूआई

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के लिहाज से उत्तराखंड देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक है और निवेश के लिए सर्वाधिक मुफीद है। उन्होंने कहा, ”निवेशक सम्मेलन को लेकर हम देश- विदेश में कई स्थानों पर गए और वहां बहुत अच्छा उत्साह नजर आया । अब तक दो लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर हो चुके हैं ।”

💠मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का ज्यादा फोकस रोजगार सृजन पर है और निवेशक सम्मेलन का आयोजन भी इसी के मद्देनजर हो रहा है ।

उन्होंने ‘सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स’ से ‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड’ तथा वैश्विक निवेशक सम्मेलन का अपने-अपने तरीके से प्रचार-प्रसार करने को कहा तकि यह सब जगह ‘ट्रेंड’ हो जाए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जिले में एक महिला ने अपने पति और ससुर पर गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के लगाए अश्लील आरोप

उन्होंने कहा, ” मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप लोग उत्तराखंड की बात को प्रमुखता से रखेंगे और यहां की तमाम विशेषताएं आप सभी के माध्यम से दुनिया को पता लगेगी।”

इससे पहले, सभी ‘इंफ्लुएंसर्स’ के साथ मुख्यमंत्री का एक बातचीत का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें उन्होंने सभी के सवालों के एक-एक कर जवाब दिए।

इस ‘मीट’ में अमित भड़ाना, प्रीति गांधी, रवि भदौरिया, अरविंद अरोड़ा, अनुभव दुबे, ऋषि बागरी, गौरव ठाकुर सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा ‘सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स’ ने भाग लिया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *