Pithoragarh News:सरकार ने नहीं बनाई सड़क तो ग्रामीणों ने उठाया बीड़ा, तीन किमी सड़क बनाने पूरा गांव जुटा
अभी भी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आजादी के बाद से आज तक एक अदद सड़क के लिए तरस रहा है।बनकोट-धनौलासेरा-फतेहपुर सड़क का कार्य पूरा नहीं होने पर ग्रामीणों में नाराजगी है। बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार की ओर से कोई सुध नहीं लेने से नाराज ग्रामीणों ने शेष सड़क का काम स्वयं करने का एलान किया है।
🔹सरकार की ओर से कोई पहल नहीं
25 नवंबर को भूमि पूजन के साथ सड़क का निर्माण शुरू होगा। ढनोलासेरा गोलू मंदिर देवता परिसर में हुई बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि बनकोट से बन रही सड़क का काम फतेहपुर में रुका हुआ है। तीन किमी लंबी यह सड़क ढनौलासेरा गोलू मंदिर से फतेहपुर तक लिंक की जानी है। कई बार मांग करने के बाद भी सरकार की ओर से सड़क निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है।
🔹लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण
कहा कि अब 25 नवंबर को भूमि पूजन करने के साथ ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीणों ने धनराशि के साथ ही अपनी भूमि के लिए एनओसी प्रदान की। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही गंगोलीहाट के विधायक फकीर राम टम्टा और कपकोट के विधायक सुरेश गढि़या को भी भूमि पूजन के लिए आमंत्रण पत्र दिया जाएगा। बैठक में ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि सरकार ने उनकी सड़क निर्माण में कोई मदद नहीं की तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।