Almora News:विकास के नाम पर जनता को किया जा रहा गुमराह-बिट्टू कर्नाटक

0
ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। सरकार स्वास्थ्य और सड़क के नाम पर जनता के साथ लगातार छल कर रही है।

🔹मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही 

यहां कर्नाटक खोला में हुई प्रेसवार्ता में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज को सफेद हाथी करार दिया। मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ चिकित्सक तक नहीं है। इस वजह से मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पार्षदों की नौलौं के संरक्षण की पहल में हिसालू संस्था भी दे रही साथ,ग्रीन हिल संस्था भी शामिल हुई बल्ढौटी जंगल में स्थित नौले की आज हुई सफाई,एक माह में चार नौलों की पार्षद अमित साह के नेतृत्व में हो चुकी है सफाई, परम्परागत नौलों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनूठा प्रयास

🔹बदहाल सड़कों में तीन दिन पहले घटिया डामरीकरण

उन्होंने कहा कि आज नगर के रानीधारा, धार की तुनी, एनटीडी, गैस गोदाम लिंक रोड जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बदहाली का सामना कर रही हैंं। इनसे सफर करने में कमर दर्द करने लगती है। संबंधित विभाग ने बदहाल सड़कों में तीन दिन पहले घटिया डामरीकरण के टल्ले लगाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा, सड़कों की स्थिति ठीक नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *