Nainital News:पर्यटकों ने अगर बिना अनुमति उड़ाया ड्रोन तो होगी सख्त कार्रवाई, एसडीएम ने दिए आदेश

ख़बर शेयर करें -

सरोवर नगरी नैनीताल में अब अगर किसी ने भी बिना अनुमति ड्रोन उड़ाकर वीडियो शूट किया तो उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि रेड जोन में ड्रोन उड़ाना मना है। माइक्रो ड्रोन उड़ाने के भी नियम पहले से तय हैं। नियम का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 

🔹अनुमति के शूूटिंग करना प्रतिबंधित

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:अगले 24 घंटे उत्तराखंड के लिए भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पर्यटक स्थल व हिल स्टेशन होने के चलते नैनीताल में प्रतिमाह हजारों पर्यटक नैनीताल पहुंचते हैं। कई पर्यटक यहां प्री वैडिंग शूट भी करते हैं। तो कई पर्यटक ब्लाॅग या डॉक्यूमेंट्री शूट भी करते हैं। इसके लिए ड्रोन कैमरों का प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन ज्यादातर ड्रोन शूटिंग बिना पूर्व अनुमति या बिना पूर्व सूचना के किए जा रहे हैं। जबकि मिनी ड्रोन के अलावा अन्य ड्रोन से बिना अनुमति के शूूटिंग करना प्रतिबंधित है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:चलती कार की खिड़की से बाहर निकल कर खतरनाक तरीके से स्टंट करने पर हुई चालानी कार्यवाही व डीएल निरस्तीकरण

🔹नियम तोड़ने वालो पर कसेगा शिकंजा 

साथ ही नगर के कई क्षेत्रों में ड्रोन चलाने पर प्रतिबंध है। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि यदि बिना अनुमति शहर में या रेड जोन में कोई भी व्यक्ति ड्रोन उड़ाता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।