Almora News:ट्रक के साथ जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

बैजनाथ ग्वालदम मोटर मार्ग पर डंगोली के पास ट्रक और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर अल्मोड़ा रेफर कर दिया है।
🔹जाने मामला
जानकारी के अनुसार पृथ्वीराज वर्मा (23) पुत्र सुंदर लाल वर्मा निवासी डंगोली और करन भंडारी (20) निवासी मेलाडुंगरी सोमवार शाम करीब पांच बजे बाइक से बैजनाथ से डंगोली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में घायल बाइक सवार और उसके साथी को स्थानीय लोग उपचार के लिए मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ ले गए।
🔹दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नही
जहां उपचार के दौरान बाइक चालक पृथ्वीराज वर्मा ने दमतोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल करन भंडारी की हालत बिगड़ने पर डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर अल्मोड़ा रेफर कर दिया।इधर घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बैजनाथ कुंदन सिंह रौतेला बैजनाथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक को थाना बैजनाथ ले गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है। दोनों पक्षों की ओर से घटना के संबंध में फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है।