Almora News :अल्मोड़ा में हिमाद्रि हंस हैंडलूम के आउटलेट का हुआ शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-हिमाद्रि हंस हैंडलूम अल्मोड़ा (द हंस फाउंडेशन का उपक्रम) द्वारा अपने हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री हेतु एक आउटलेट रघुनाथ सिटी मॉल अल्मोड़ा में खोला गया है जिसमें महिला बुनकरों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों जैसे की शॉल, स्टॉल, स्कार्फ आदि की बिक्री की जाएगी। 

💠हिमाद्रि हंस हैंडलूम के अभी वर्तमान में 9 आउटलेट हैं और अभी 25 कुल आउटलेट खुलने जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

हिमाद्रि हंस हैंडलूम वर्तमान में महिलाओं को रोजगार दिलाने में अग्रणी कंपनी है, जिसमें महिलाओं को हथकरघे में ट्रेनिंग देने के साथ साथ उनको रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है।आउटलेट के खुलने से महिलाओं द्वारा निर्मित हथकरघा उत्पाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आसानी से उपलब्ध होंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना दन्या में हुआ,थाना दिवस का आयोजन दीपावली की बधाईयां देकर सुनी जन समस्याएं

💠इस आउटलेट का उद्घाटन संस्था की वरिष्ठ महिला बुनकरों कमला देवी, पुष्पा देवड़ी, पार्वती मेहरा के द्वारा किया गया। 

आउटलेट के उद्घाटन के दौरान अंशु वर्मा, मनोज सिंह मेहरा, मोहन सिंह भंडारी, भुवन कांडपाल, संजीव पांडे, संदीप श्रीवास्तव, सुंदर कनवाल आदि मौजूद थे।