Uttrakhand News :एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी और उसके परिवार को दी जान से मारने की धमकी

ख़बर शेयर करें -

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी और उसके परिवार को इंटरनेट मीडिया पर एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में एम्स पीआरओ ने ऋषिकेश कोतवाली में संबंधित युवक के खिलाफ तहरीर दी है।

💠तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एम्स ऋषिकेश के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल उस समय सकते में आ गए जब बैराज कालोनी ऋषिकेश निवासी संदीप शर्मा नाम के युवक ने इंटरनेट मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली। यह मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने पुलिस से संपर्क कर सारी जानकारी साझा की।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:सत्यापन में लापरवाही पड़ गयी भारी बिना सत्यापन मजदूर रखने वाले ठेकेदार का देघाट पुलिस ने किया 5,000 का चालान

एम्स पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि फेस बुक पर एम्स संबंधित खबर की एक पोस्ट पर संदीप शर्मा नाम के युवक ने एक के बाद एक कमेंट करते हुए मुझे और मेरे परिवार को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और फिर एक कमेंट में उसने लिखा है की एम्स पीआरओ और उसके परिवार को हम मरवा देंगे। हरीश थपलियाल ने बताया की इस मामले में संदीप शर्मा के नाम से पुलिस को लिखित शिकायत कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:प्रदेशभर में बदला मौसम का मिजाज,मौसम विभाग के आज प्रदेश में येलो अलर्ट किया जारी

💠उन्होंने कहा कि ऐसे लोग पर पुलिस कठोर कार्यवाही करे ताकि मैं और मेरा परिवार सुरक्षित महसूस कर सकें।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया की एम्स पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने संदीप शर्मा के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दी थी।

जिस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले का स्क्रीनशाट और यूआरएल की जांच की जा रही है। मामले की पूरी जांच करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।-