Almora News: फायर यूनिट की त्वरित कार्यवाही,APS अपार्टमेंट के पास जंगल में लगी आग को बुझाया

ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक- 26 अक्टूबर को समय लगभग 1 बजे फायर स्टेशन अल्मोड़ा में सूचना  प्राप्त हुई की APS अपार्टमेंट, एनटीडी, अल्मोड़ा के पास जंगल में आग लगी है, जो तेजी से ट्रांसफार्मर व आवासों की तरफ बढ़ रही है।

🔹आग को पूर्ण रुप से बुझाया

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा में गूंजा बांग्लादेशी हिंदुओं के उत्पीड़न का मुद्दा: विहिप और बजरंग दल ने फूंका यूनुस सरकार का पुतला, दीपू दास के लिए मांगा न्याय

सूचना पर FSSO अल्मोड़ा  उमेश चन्द्र परगाई के नेतृत्व में फायर यूनिट अल्मोड़ा की टीम फायर टेण्डर के साथ तत्काल मौके पर पहुंची तथा  हौज रील की सहायता से आग को पूर्ण रुप से बुझाया गया।