Almora News:त्योहारी सीजन के दृष्टिगत चेकिंग अभियान में यातायात नियमों व ऑपरेशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर 149 लोगों का हुआ चालान

ख़बर शेयर करें -

जिले के थाना,चौकी प्रभारियों व यातायात पुलिस अधिकारियों को त्योहारी सीजन में कस्बा,नगर क्षेत्र में यातायात का दवाब बढ़ने के दृष्टिगत अपने- अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुव्यवस्थित रखने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर,ओवर स्पीड,ओवर सवारी व रैश ड्राईविंग करते हुए लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर स्वयं और लोगों के जीवन को खतरे में डालने वाले वाहन चालकों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी चालानी करने के रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा निर्देश दिए गये है। 

🔹पुलिस की कार्रवाही 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्वास्थ्य विभाग मिला अपना पहला फारेंसिक एक्सपर्ट,पूरे कुमाऊं को मिलेगा लाभ

   इस क्रम में अल्मोड़ा पुलिस के थाना,चौकी व यातायात पुलिस द्वारा दिनांक- 14.10.2023 को चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट,तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, ओवर स्पीडिंग,ओवर सवारी व रैश ड्राइविंग सहित अन्य तरीकों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 128 वाहन चालकों के विरुद्ध M.V के तहत चालानी कार्यवाही कर 63000 रूपये जुर्माना वसूल कर उल्लंघनकर्ताओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।  

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत जिले भर में चल रहा है सघन चेकिंग अभियान वाहन चालकों को दी जा रही है सख्त हिदायत और यात्रियों को किया जा रहा है जागरूक

🔹शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाही 

चेकिंग अभियान के दौरान ही ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक एवं पर्यटक स्थलों के आस- पास शराब पीकर हुडदंग मचाने व गंदगी करने वाले 21 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही कर 7,250 रुपये जुर्माना वसूला गया।इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु एल्को मीटर से चेकिंग की गई।