Almora News:पति की मौत पर पत्नी ने वाहन चालक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

हाल ही में एक भीषण दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गयी थी।मृतक आईटीआई के स्टोर कीपर की पत्नी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

🔹जाने पूरा मामला 

आईटीआई कैंपस निकट आकाशवाणी के पास रहने वाली देवकी देवी का कहना है कि उनके पति कुलदीप सिंह रावत मूल निवासी कोटसारी देघाट स्याल्दे वर्तमान मे आईटीआई संस्थान चितई में स्टोर कीपर के रूप में कार्यरत थे। पांच अक्टूबर शाम वह कोसी से अल्मोड़ा की ओर बाइक से आ रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने महिला थाना परिसर में लगाई जागरुकता चौपाल

🔹आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इसकी जानकारी उन्हें बेस अस्पताल पहुंचने के बाद मिली। कहना है कि कुलदीप घर में इकलौते कमाने वाले थे। उनकी असमय मौत से उन्हें और दो बच्चों के लिए जीवन यापन का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने पुलिस से आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 3 अक्टूबर 2024