Uttarakhand News:स्कूल कॉलेज के बच्चों को बेचते थे स्मैक, तस्करी से जुड़े प्रेमी युगल समेत तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश के पहाड़ी इलाको में सक्रिय नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है।इसी कड़ी में पौड़ी पुलिस ने कोटद्वार और श्रीनगर से नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए लाखों की स्मैक बरामद की गई है।

🔹श्रीनगर से भी एक स्मैक तस्कर गिरफ्तार 

कोटद्वार से पुलिस ने प्रेमी जोड़े को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।दोनों कोटद्वार में ही लिव इन रिलेशनशिप में रहकर स्मैक तस्करी कर रहे थे।पुलिस ने दोनों के कब्जे से कुल 23 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है।पुलिस ने श्रीनगर से भी एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  International News:अमेरिका के निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप को लगा गहरा झटका,मैट गेट्ज़ ने अटॉर्नी जनरल के पद के लिए अपना नॉमिनेशन लिया वापस

🔹जाने मामला 

पौड़ी पुलिस के मुताबिक, कोटद्वार में पकड़े गए स्मैक तस्कर प्रेमी युगल पिछले लंबे समय से स्मैक की तस्करी से जुड़े हुए थे।पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर देवरामपुर कंडी मार्ग निकट पेंडूल पुल कोटद्वार से दोनों को हिरासत में लिया।पुलिस ने तलाशी में दोनों के पास से स्मैक बरामद की।पुलिस ने बताया कि आरोपी बंटी चंद्रा के पास से 15.90 ग्राम स्मैक और साक्षी पुत्री पप्पू सिंह के पास 7.95 ग्राम स्मैक पुलिस ने बरामद की है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही-लीसा फैक्ट्री तोली में लगी आग को फायर सर्विस अल्मोड़ा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बुझाया

🔹यूपी से लाकर उत्तरखंड में बेचते हैं स्मैक

पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया वे दोनों कोटद्वार में लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं. दोनों का खर्चा नहीं चल रहा था, इसलिए रुपए कमाने के लिए बरेली से स्मैक खरीदकर कोटद्वार बेचने के लिए लाते हैं. दोनों ने बताया कि बरेली से स्मैक लाकर उनकी छोटे-छोटे पैकेट बनाकर स्कूल-कॉलेजों के बच्चों को महंगे दामों में बेचते हैं।उन्होंने बताया कि वे दोनों भी नशे के आदी हैं।पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।