Almora News:चोरों ने ट्रांसफार्मर पर किया हाथ साफ, तेल और कॉपर किया चोरी

ख़बर शेयर करें -

यहां ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर चोरी करने का मामला सामने आया है।क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। यहां से चार ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर कॉइल चोर चुराकर फरार हो गए। इससे यूपीसीएल को आठ लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

🔹चोरो ने ट्रांसफार्मर को बनाया अपना निशाना 

यूपीसीएल की तरफ से तहरीर मिलने के बाद पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।रानीखेत क्षेत्र में चोरों ने ट्रांसफार्मर को अपना निशाना बनाया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :अल्मोड़ा नगर के कई स्थानों पर इन दिनों रामलीला की तैयारी जोरों पर

🔹जाने मामला 

जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व ताड़ीखेत में दो, बजोल और रानीखेत नगर में एक-एक ट्रांसफार्मर से चोरों ने तेल और कॉपर कॉइल चोरी कर ली।रानीखेत में नगर के बीचोबीच हुई इन घटनाओं की पुलिस को भनक तक नहीं लगी। ट्रांसफार्मर के काम न करने से बिजली गुल होने के बाद जब यूपीसीएल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो घटना का पता चला। 

🔹जाँच में जुटी पुलिस

यूपीसीएसल के अधिकारियों ने इस मामले की तहरीर पुलिस को दी है। तहरीर मिलने के बाद एक आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस आरोपी की मदद से इस गिरोह का पता लगाने में जुटी है। वहीं आबादी के बीच हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा फायर स्टेशन ने अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से सरस्वती शिशु मंदिर नरसिंहबाड़ी में बच्चों को डेमो देकर जागरूक किया

चार ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर कॉइल चोरी हुई है, इसकी तहरीर पुलिस को दी है। इससे निगम को खासा नुकसान हुआ है- आयुष, एई, यूपीसीएल, रानीखेत।