Haldwani News:यहां डिवाइडर से टकराई स्कूल की बस,बच्चों में मची चीख पुकार

ख़बर शेयर करें -

स्कूली बच्चों को ले जा रही बस नैनीताल रोड पर तिकोनिया के पास डिवाइडर पर चढ़ गई और स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराकर रुकी। एक बच्चा बस से छिटककर सड़क पर आ गिरा।

🔹बच्चों को दूसरी बस से उनसे घर भिजवाया

बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बस में 30 बच्चे सवार थे जिनमें कई चोटिल हो गए। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं जिससे बड़ा हादसा होने से बचा। पुलिस ने बस को क्रेन से हटाकर कोतवाली पहुंचाया। बच्चों को दूसरी बस से उनसे घर भिजवाया। 

🔹स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराकर रुकी बस 

निर्मला स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता ने मिलकर एक प्राइवेट बस किराए पर ली है। ये बस बच्चों को स्कूल लाती और ले जाती है। सोमवार को छुट्टी के बाद बस बच्चों को ले जा रही थी। दोपहर करीब 12:15 बजे तिकोनिया के पास बस बेकाबू हो गई। चालक सही से मोड़ नहीं पाया और बस डिवाइडर पर चढ़ गई। रफ्तार भी तेज थी, ऐसे में डिवाइडर पर करीब 30 मीटर तक दौड़नै के बाद स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराकर रुकी। पोल भी धराशायी हो गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थाना धौलछीना पुलिस टीम ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

🔹बाल बाल बची जान 

जोरदार झटके से बच्चे भी अपनी सीट से उछलकर इधर-उधर गिरे और उनमें चीख-पुकार मच गई। एक बच्चा छिटककर बस से बाहर सड़क पर गिरा। गनीमत रही कि उस बीच कोई दूसरा वाहन पास से नहीं गुजरा, या उसी बस की चपेट में नहीं आया, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती। 

यह भी पढ़ें 👉  National News:आपदा प्रबंधन सद्धाढीकरण हेतु रु.1480 करोड़ की विश्व बैंक परियोजना उत्तराखंड डिजास्टर प्रिपेरडनेस एंड राजीलियंट परियोजना यू प्रिपेयर हेतु ऋण स्वीकृत

🔹दो बार टकराने से बची बस

स्कूली बच्चों ने आरोप लगाया कि चालक बहुत तेज बस चला रहा था। काठगोदाम के पास बस मोड़ने के दौरान बस नहर में जाने से बची। इसके बाद एक टेंपो से टकराने से भी बस बाल-बाल बच गई। उस समय चालक ने तेज ब्रेक लगाए। इससे बच्चों को झटका भी लगा।