Uttarakhand News:दिल्ली से घूमने आये पर्यटकों की कार और मैक्स से जबरदस्त भिड़त में एक की मौत व पांच घायल

ख़बर शेयर करें -

यहां दिल्ली एनसीआर के पर्यटकों की कार और मैक्स की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

🔹मैक्स में कार की टक्कर से एक की मौत

शनिवार सुबह चंबा से धनोल्टी की ओर जा रही कार की जड़ीपानी के पास सामने से आ रही मैक्स से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। सूचना पर थाना चंबा, एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकाला। हादसे में कार चालक तुषार पांडे 29 निवासी पालम दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 26 जून 2025

🔹कार व मैक्स सवार लोग पांच घायल

कार में सवार बंटी पुत्र अनिल मिश्रा 28 निवासी बदरपुर दिल्ली, विकास बिष्ट 28 पुत्र आनंद सिंह निवासी राजनगर गाजियाबाद यूपी , बृजकिशोर 32 पुत्र कप्तान सिंह निवासी महिपालपुर दिल्ली और मैक्स सवार किशोरी लाल 42 और उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी 36 निवासी कुडियाल गांव, नागदेव पथल्ड घायल हो गए।पांचों घायलों को 108 की सहायता से चंबा सीएचसी में प्राथमिक उपचार दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स के लिये रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पार्षदों की नौलौं के संरक्षण की पहल में हिसालू संस्था भी दे रही साथ,ग्रीन हिल संस्था भी शामिल हुई बल्ढौटी जंगल में स्थित नौले की आज हुई सफाई,एक माह में चार नौलों की पार्षद अमित साह के नेतृत्व में हो चुकी है सफाई, परम्परागत नौलों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनूठा प्रयास

🔹दिल्ली और गाजियाबाद से टिहरी घूमने आए थे चार पर्यटक

चंबा थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि दिल्ली और गाजियाबाद के चार पर्यटक घूमने के लिये टिहरी आये थे। शनिवार सुबह वह चंबा से मसूरी घूमने के लिये जा रहे थे। इस दौरान मैक्स से टक्कर के बाद कार खाई में गिर गई।