Uttarakhand News:दिल्ली से घूमने आये पर्यटकों की कार और मैक्स से जबरदस्त भिड़त में एक की मौत व पांच घायल

ख़बर शेयर करें -

यहां दिल्ली एनसीआर के पर्यटकों की कार और मैक्स की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

🔹मैक्स में कार की टक्कर से एक की मौत

शनिवार सुबह चंबा से धनोल्टी की ओर जा रही कार की जड़ीपानी के पास सामने से आ रही मैक्स से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। सूचना पर थाना चंबा, एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकाला। हादसे में कार चालक तुषार पांडे 29 निवासी पालम दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना दन्या में हुआ,थाना दिवस का आयोजन दीपावली की बधाईयां देकर सुनी जन समस्याएं

🔹कार व मैक्स सवार लोग पांच घायल

कार में सवार बंटी पुत्र अनिल मिश्रा 28 निवासी बदरपुर दिल्ली, विकास बिष्ट 28 पुत्र आनंद सिंह निवासी राजनगर गाजियाबाद यूपी , बृजकिशोर 32 पुत्र कप्तान सिंह निवासी महिपालपुर दिल्ली और मैक्स सवार किशोरी लाल 42 और उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी 36 निवासी कुडियाल गांव, नागदेव पथल्ड घायल हो गए।पांचों घायलों को 108 की सहायता से चंबा सीएचसी में प्राथमिक उपचार दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स के लिये रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

🔹दिल्ली और गाजियाबाद से टिहरी घूमने आए थे चार पर्यटक

चंबा थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि दिल्ली और गाजियाबाद के चार पर्यटक घूमने के लिये टिहरी आये थे। शनिवार सुबह वह चंबा से मसूरी घूमने के लिये जा रहे थे। इस दौरान मैक्स से टक्कर के बाद कार खाई में गिर गई।