Almora News:लोगों पर छाया पेयजल का संकट, ग्रामीणों ने मशाल जुलुस निकालकर जल संस्थान के खिलाफ किया विरोध

ख़बर शेयर करें -

पेयजल संकट से जूझ रहे विकासखंड के 25 से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने जल संस्थान के खिलाफ आक्रोश जताते हुए मशाल जुलूस निकाला। उन्होंने कहा कि लंबे समय से गांव में पेयजल संकट बना हुआ है लेकिन जल संस्थान व्यवस्था में सुधार के लिए गंभीरता नहीं दिखा रहा है।मजबूरन उन्हें पानी के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगानी पड़ रही है। 

🔹पानी के लिए भटकना पड़ रहा

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के दृष्टिगत जनपद पुलिस हाई अलर्ट पर एंट्री व एग्जिट प्वाइंटों पर हो रही है सघन चेकिंग

द्वाराहाट के मल्ली मिरई, बसेरा, कुई, ऊंचाकोट, तल्ली काली, जमीनीवार, छतगुल्ला, असगोली सहित 25 से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने बीते बुधवार रात जल संस्थान के खिलाफ मैनोली से तीन मूर्ति चौराहे तक जुलूस निकाला। इस दौरान लोगों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि तीपोला पंपिंग योजना से इन गांवों में पेयजल आपूर्ति होती है मगर लंबे समय से पेयजल आपूर्ति ठप है। उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तहसील मुख्यालय द्वाराहाट में तहसील द्वाराहाट,चौखुटिया व रानीखेत के राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह किया गया आयोजित

🔹कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग की गई, इसके बावजूद विभाग चुप है। चेतावनी देते हुए कहा जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। इस दौरान उप प्रधान सूरज उपाध्याय, प्रकाश चंद्र उपाध्याय, नवीन मैनाली, अंबादत, गोविंद बल्लभ, जगदीश, लीलाधर उपाध्याय आदि ग्रामीण मौजूद रहे।