Uttrakhand News:जोशीमठ में दर्दनाक हादसा,बिल्डिंग गिरने से एक की मौत,6 घायल

ख़बर शेयर करें -

चमोली जिले के भूस्खलन प्रभावित जोशीमठ के पास हेलंग में इमारत ढह गई। मकान में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी की मानें तो मृतक क्रेसर प्लाट में मजदूरी करता था।फिलहाल एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। इस मकान के अंदर चार लोग फंसे थे। वहीं इस घटना में कुल छह लोग घायल हुए हैं।

🔹फंसे  लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 18 अक्टूबर 2025

जिले के अतिरिक्त सूचना अधिकारी रवींद्र नेगी ने कहा कि बचाए गए लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जबकि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल,एसडीआरएफ के जवान इमारत में फंसे अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे।

🔹मकान में रह रहे थे क्रशर यूनिट में काम करने वाले मजदूर

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:नशे के खिलाफ स्कूलों से बड़ा अभियान होगा शुरू,उत्तराखंड के स्कूलों में हर छात्र का होगा एंटी ड्रग मेडिकल टेस्ट

यह हादसा मंगलवार देर शाम बद्रीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच हेलंग गांव में हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक अलकनंदा नदी के किनारे एक क्रशर यूनिट के पास दो मंजिला मकान बना हुआ था, जो इमारत गिरी उसमें क्रशर यूनिट में काम करने वाले लोग रहते थे। मंगलवार रात को ये इमारत ढह गई।