Almora News :बैंक गार्ड ने अफसर को दी गोली मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखा में कार्यरत गार्ड ने अधिकारी को गोली मारने की धमकी दी है। गार्ड पर गाली-गलौज औ अभद्रता करने का भी आरोप लगा है

💠इस मामले में बैंक अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को शिकायत सौंपी है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:रामनगर में खौफनाक वारदात, होटल कर्मचारी की निर्मम हत्या,शव के पास बेफिक्र लेटा मिला हत्यारोपी युवक

💠जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड प्रधान कार्यालय के अनुभाग अधिकारी चंद्रशेखर बिष्ट ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि बैंक के गार्ड चंद्र प्रकाश आर्या निवासी तलाड़ स्यालीधार ने उन्हें मैसेज कर अभद्रता और गाली-गलौज की।

💠आठ अगस्त की शाम जब वह बैंक में अपने कक्ष में कार्य कर रहे थे तो गार्ड डंडा लेकर आया और गाली-गलौज करने लगा और गोली मारने की धमकी दी। इससे बैंक कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो गया। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 2 जुलाई 2025

💠बैंक के अनुभाग अ​धिकारी की तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

– अरुण कुमार, कोतवाल अल्मोड़ा।