Almora News:अल्मोड़ा संग्रहालय में जल्द बनकर तैयार होगा ऑडिटोरियम,कलाकारों को अपनी संस्कृति दिखाने के लिए मिलेगा मंच

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। पंडित गोविंद बल्लभ पंत संग्रहालय की जगह जल्द बहुमंजिला ऑडिटोरियम अस्तिव में आएगा, इसकी कवायद तेज हो गई है। संस्कृति विभाग इसकी डीपीआर तैयार कर रहा है। ऑडिटोरियम बनने के बाद जिले के कलाकारों को यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अपनी संस्कृति का आसानी से प्रचार-प्रसार कर सकेंगे।

🔹कलाकारों को अपनी संस्कृति दिखाने के लिए मिलेगा मंच 

नगर के माल रोड़ पर संग्रहालय के स्थान पर ऑडिटोरियम बनाने की योजना परवान चढ़ने लगी है।संस्कृति विभाग इन दिनों निर्माण कार्य के लिए डीपीआर तैयार कर रहा है।ऑडिटोरियम के साथ ही यहां पार्किंग का भी निर्माण होगा, जिसका सीधा लाभ स्थानीय वाहन चालकों के साथ ही पर्यटकों को होगा। साथ ही जिले के विभिन्न सांस्कृतिक मंच से जुड़े कलाकारों को अपनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए मंच मिलेगा। संस्कृति विभाग के मुताबिक तीन मंजिला इस भवन में पंडित गोविंद बल्लभ पंत गैलरी बनाई जाएगी, जिसमें विभिन्न ऐतिहासिक पुस्तकों का संग्रहण होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित व्यापारी खीम सिंह मोहन सिंह के मालिक अरुण रौतेला का दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

🔹समारोह के लिए किराए पर मिल सकेगा हॉल

ऑडिटोरियम बनने से इसका लाभ आम लोगों को भी मिलेगा। विभाग के मुताबिक हॉल को शादी समारोह आदि के लिए किराए पर दिया जाएगा। लोगों को कम पैसे में आसानी से यहां समारोह के लिए स्थान मिल सकेगा। इससे विभाग की आय भी बढ़ेगी। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने को लेकर धामी सरकार की प्रक्रिया हुई तेज, लागू करने के लिए जल्द ही नियमावली पर लगेगी मुहर

संग्रहालय में ऑडिटोरियम का निर्माण होना है, जिसकी डीपीआर बनाई जा रही है। ऑडिटोरियम बनने से लोगों के साथ ही पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा- डॉ. चंद्र सिंह चौहान, प्रभारी निदेशक, अल्मोड़ा संग्रहालय