Nainital News :मां नयना देवी मंदिर में अमर्यादित कपड़ों पर प्रतिबंध

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में ड्रेस कोड लागू हो गया है। इसके अलावा नैनीताल के नयना देवी मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है।

💠ड्रेस कोड लागू

कहा गया है कि समाज में परंपरागत तौर पर मंदिरों में महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए बिना सिले हुए यानी धोती जैसे वस्त्र पहनने की पौराणिक मान्यता रही है, लेकिन बदले दौर में शरीर के अधिकांश हिस्सों को ढके रहने वाले वस्त्रों को मर्यादित वस्त्रों की श्रेणी में गिना जाता है। जबकि इन दिनों मंदिरों में शरीर को पूरा न ढक पाने वाले वस्त्रों को पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। ऐसे वस्त्रों को मंदिर प्रबंधन ने अमर्यादित वस्त्रों की श्रेणी में बताया है, और नैनीताल के नयना देवी मंदिरों में ऐसे वस्त्रों को पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:अब 12वीं तक के छात्रों को मिलेगी फ्री स्कूल ड्रेस और बैग, पढ़िए पूरी खबर

💠फोटो वीडियो पर भी प्रतिबंध

इसके अलावा नैनीताल के हनुमानगढ़ी मंदिर में पहले से मोबाइल का प्रयोग फोटो-वीडियो बनाना तो दूर फोन करने या सुनने के लिए भी पहले से प्रतिबंधित है।