Almora News :जिले की 6 ग्रामीण सड़कों पर ठप रहा यातायात,20 हजार की आबादी झेल रही परेशानी

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जिले में बारिश के बाद छह ग्रामीण सड़कें बंद हैं जिससे छह हजार से अधिक की आबादी को खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। 20 गांवों का सड़क संपर्क कटा है और लोग पैदल सफर करने के लिए मजबूर हैं।

💠20 गांवों से काटा संपर्क

जिले में बारिश के बाद मलबा और बोल्डर गिरने से सौधार-पनुवाघोखन, पीपना मनहैत-डंगूला, पोखरी-मेरगांव, ध्याड़ी-भनोली, शशिखाल- तराड़ जाख, भिकियासैंण-थापला सड़कों पर आवाजाही ठप है। इस वजह से क्षेत्र के 20 गांवों का संपर्क जिले से कट गया है। सड़कों पर वाहनों के पहिए थमने से ग्रामीणों का गांवों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इन हालातों में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर मलबे और बोल्डरों के बीच पैदल सफर करने के लिए मजबूर हैं। बीमारों को उपचार के लिए पैदल सफर कर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है जिससे उनकी दिक्कत बढ़ गई है। हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग जल्द सड़कों को खोलने के दावे कर रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने कहा कि मलबा और बोल्डर हटाने के काम में जेसीबी जुटी हैं। जल्द सड़कों पर आवाजाही शुरू होगी। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:गुरिल्ला संगठन के लोगों ने सीएम को भेजा ज्ञापन,दी चेतावनी मांगे पूरी ना होने पर सीएम आवास करेंगे कूच

💠अल्मोड़ा में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

अल्मोड़ा। सोमवार सुबह जिला मुख्यालय सहित अन्य हिस्सों में झमाझम बारिश हुई जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सुबह के समय बारिश होने से विद्यार्थियों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ी और उन्हें छाता के सहारे विद्यालय पहुंचना पड़ा। इस दौरान बाजारों में रौनक कम रही। लोग घरों से नहीं निकले और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर बाद बारिश थमने से लोगों ने राहत महसूस की