Uttrakhand News :उफनते नाले में फंसी कार, लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर मौत को हराया

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बारिश बाढ़ और भूस्खलन जमकर कहर बरपा रहे हैं. नदी नाले उफान पर हैं. हल्द्वानी का रकशिया नाला उफान पर है. इस उफनते नाले को पार करने का दुस्साहस कर रहे कार सवार लोग बीच में फंस गए. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर उनकी जान बचाई. 

💠हल्द्वानी:प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदियां और बरसाती नाले अपने उफान पर हैं. प्रशासन द्वारा लोगों को हिदायत दी जा रही है कि नदी और नालों से दूर रहें. सफर के दौरान जल्दबाजी ना करें. इसके बावजूद कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसी ही लापरवाही हल्द्वानी में देखने को मिली.

💠रकशिया नाले में फंसी कार.

जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में बरसाती रकशिया नाले के तेज बहाव में फंसी एक कार में सवार लोगों की जान पर बन आई. लोगों की चीख चिल्लाहट सुनकर स्थानीय निवासी इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों ने कार सवार लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया. आखिर कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने कार सवार लोगों की जान बचा ली.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:ताड़ीखेत में उमड़ा जनसैलाब: मुख्यमंत्री धामी ने आयुष विभाग की सेवाओं को सराहा, 377 मरीजों को मिली मुफ्त दवाएं

💠आफत में फंसी कार सवार लोगों की जान

 हल्द्वानी के छड़ायल स्थित प्रेमपुर लोशयाली में हाईस्कूल गेट के सामने एक कार रकशिया नाले के उफान में फंस गई. बरसात में तबाही लाने के लिए बदनाम रकशिया नाले का बहाव बहुत ज्यादा था. तेज बहाव के कारण कार में बैठी महिलाएं बाहर आने में असमर्थ रहीं. इस कारण गाड़ी में उनकी चीख पुकार मच गई. गाड़ी का चालक भी सीट पर ही फंसा रह गया.

💠स्थानीय लोगों ने चलाया रेस्क्यू अभियान.

 इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने कार सवारों को बचाने की कवायद शुरू की. कुछ क्षेत्रवासी गाड़ी तक पहुंचे और महिलाओं को एक एक कर सुरक्षित स्थल तक पहुंचाया. पुलिस की गैरमौजूदगी में इन लोगों ने सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर बचाया. रेस्क्यू करने वाले लोगों ने खुद को रस्सी बांधकर नाले की उफनती धाराओं में फंसे कार सवार लोगों को सुरक्षित निकाला.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को मिलेगी 100 MBBS सीटों की सौगात, 300 बेड के अस्पताल के उच्चीकरण की तैयारी पूरी

💠 हल्द्वानी एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने अपील करते हुए बताया कि बरसाती नाले उफान पर रहता है, उस समय कोई भी राहगीर उसे पार ना करें, नाले में पानी कम होने पर ही उसे पार करें एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने अपील करते हुए कहा कि बरसाती नाले जब उफान पर हो तब उसे पार ना करें, जलस्तर कम होने के बाद ही नाले को पार करें.