Uttrakhand News :ड्रोन से कोटद्वार ब्लड कंपोनेंट भेजेगा एम्स, अगले चरण में यमकेश्वर क्षेत्र में भेजे जाएंगे दवा

ख़बर शेयर करें -

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश पर्वतीय क्षेत्र में ड्रोन के जरिए दवा भेजने का सफल प्रयोग होने के बाद अब कोटद्वार के लिए ब्लड और ब्लड कंपोनेंट भेजने जा रहा है।

💠एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह आज ड्रोन को एम्स परिसर से कोटद्वार के लिए रवाना करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

💠एम्स ऋषिकेश की ओर से सर्वप्रथम टिहरी के बोराड़ी में ड्रोन के जरिए कम समय के भीतर दवा पहुंचाने का प्रयोग किया गया था, जो सफल रहा। अगले चरण में यमकेश्वर क्षेत्र में ड्रोन से दवा भेजने का काम किया गया।

💠एम्स ऋषिकेश, कोटद्वार के लिए दवा नहीं बल्कि ब्लड और ब्लड कंपोनेंट भेजने जा रहा है। जनसंपर्क अधिकारी श्री हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि सोमवार को एम्स संस्थान की ओर से सुबह 10 बजे ड्रोन के माध्यम से बेस हास्पिटल कोटद्वार के लिए ब्लड और ब्लड कंपोनेंट भेजा जाएगा।