Almora News :उत्तराखंड से भारतीय सेना का हिस्सा बने 1014 अग्निवीर

ख़बर शेयर करें -

 

रानीखेत (अल्मोड़ा)। रानीखेत के कुमाऊं रेजीमेंट मुख्यालय में निकले 752 अग्निवीरों के कदम देश सेवा के लिए सरहदों की तरफ बढ़े हैं। 31 हफ्ते की कठिन ट्रेनिंग के बाद इन अग्निवीरों ने पासिंग परेड में शामिल होकर देश की रक्षा का संकल्प लिया।

💠रानीखेत के सोमनाथ मैदान में शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा।

अग्निवीरों के इस पहले बैच की ब्रिगेडियर गौरव भग्गा ने सलामी ली। परेड के बाद सभी अग्निवीर खुशी से झूम उठे।

रानीखेत के सोमनाथ मैदान में शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा। यहां अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग परेड हुई, जिसे लेकर उनमें खासा उत्साह नजर आया। 752 अग्निवीरों ने कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा की स्वरलहरियों के बीच हुई भव्य पासिंग परेड में मार्च पास्ट किया।

💠देश सेवा का जज्बा लिए युवाओं ने अग्निवीर बनने का निर्णय.

केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव भग्गा ने मार्च पास्ट की सलामी ली और अग्निवीरों का हौसला बढ़ाते हुए तत्परता से देश सेवा में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश सेवा का जज्बा लिए युवाओं ने अग्निवीर बनने का निर्णय लिया जो गौरव की बात है। कहा कि सेना के लिए देश सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं है।

उन्होंने सेना में जाने को प्रेरित करने के लिए अग्निवीरों के परिजनों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि अब ये अग्निवीर थल सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा करेंगे और इससे देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को मिली 352 एएनएम

💠इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट कर्नल सुनील कटारिया, कर्नल विक्रमजीत सिंह, ले. कर्नल वीरेंदर सिंह दानू, ले. कर्नल सोभी राज, कैप्टन अरविंद सिंह, ले. कर्नल ऐश्वर्य राइ जोशी, कैप्टन सुमित दहिया, सूबेदार मेजर इंदर सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ महिमान सिंह सहित कई अधिकारी, अग्निवीर और उनके परिजन मौजूद रहे।

💠उत्कृष्ट रिक्रूट को किया सम्मानित.

पासिंग परेड के दौरान मुख्य अतिथि कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव भग्गा ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों को मेडल देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में रिक्रूट रोहित कुमार, अभय कुमार, देवेंद्र बिष्ट, गौरव बिष्ट, जीवन सिंह शामिल रहे। 

💠खुशी से झूमे अग्निवीर, कहा देश सेवा के लिए सेना में जाने का सपना हुआ पूरा

पासिंग परेड के बाद अग्निवीर खुशी से झूम उठे और उनके चेहरे पर अलग ही रौनक नजर आई। मानो उन्होंने आसमान छू लिया हो। वह सेना का हिस्सा बनने पर अपने को गौरवांवित महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बचपन से ही उन्होंने देश सेवा का जज्बा लिए सेना में जाने के लिए तैयारी की। नतीजन उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। कहा कि उन्हें देश की सुरक्षा की जो जिम्मेदारी मिली है, उस पर खरा उतरेंगे। कहा उनका सेना में जाने का सपना आखिरकार पूरा हुआ है, जिससे वे बेहद खुश हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :दिल्ली में उत्तराखंड की 288 बसों के प्रवेश पर लगी रोक,41 वॉल्वो बसें भी शामिल

💠बेटे को वर्दी में देख परिजनों के चेहरे खिले.

 अग्निवीर पासिंग परेड में शामिल होने दूरदराज से परिजन भी सोमनाथ मैदान पहुंचे। जैसे ही परेड समाप्त हुई परिजनों के चेहरे भी खिल उठे। किसी ने अपने बेटे तो किसी ने अपने भाई को सेना की वर्दी में देख खुद को गौरवांवित महसूस किया। परिजनों ने कहा कि उनका बेटा, भाई देश सेवा का सबसे बड़ा धर्म निभाने जा रहा है, जो उनके लिए गौरव की बात है। 

💠बोले, अग्निवीर

बचपन से ही मेरा सपना सेना में जाकर देश सेवा करने का था जो आज पूरा हुआ है। मुझे खुद पर गर्व है कि मैं सेना का हिस्सा बनने जा रहा हूं। – सौरभ सिंह

💠प्रशिक्षण के शुरुआती दिनों में कुछ दिक्कत हुई। लेकिन प्रशिक्षकों ने मेरा हौसला बढ़ाया। देश सेवा के मिली इस जिम्मेदारी को हर हाल में निभाउंगा। – उमेश सिंह।

💠मेरे पिता का मुझे सेना में देखने का सपना था जो आज पूरा हुआ है। पिता को खुश देखकर मुझे भी गर्व महसूस हो रहा है। तत्परता से देश की सेवा करुंगा। – महेंद्र सिंह।

💠भारतीय सेना की वर्दी पहनकर मुझे गर्व है। बचपन से सेना में जाने का सपना था जो आज पूरा हुआ है। – दीवान सिंह अधिकारी.