Uttrakhand News :मुख्यमंत्री ने 4 विधानसभा क्षेत्रों मैं विकास कार्यों के लिए 3.42 करोड़ रुपये की दी वित्तीय मंजूरी

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए धन दिया है। चार विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न कार्यों के लिए 3.42 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति देने के साथ ही 2.58 करोड़ की राशि जारी भी की।

💠एक करोड़ 62 लाख 26 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई।

प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री घोषणाओं को क्रियान्वित कर रही है। इस क्रम में विधानसभा क्षेत्र खटीमा में सैनिक मिलन केंद्र की स्थापना को एक करोड़ 62 लाख 26 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई। इसमें से प्रथम किस्त के रूप में 97.35 लाख रुपये जारी किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जनपद के थाना भतरौजखान में नियुक्त होमगार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल भतरौजखान बाजार पर ड्यूटी के दौरान सड़क पर मिला था पर्स जिसमें 7116 रुपये नकद, एटीएम कार्ड व अन्य जरुरी कागजात थे

💠बदरीनाथ में पार्किंग निर्माण को 66.51 लाख की मजूंरी

चमोली जिले के विधानसभा क्षेत्र बदरीनाथ में पुलना-1 में पार्किंग के निर्माण को 1.12 करोड़ में से अवशेष राशि 66.51लाख रुपये स्वीकृत किए गए। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के ग्राम पंचायत सूरौण के छुर्मल में मेला स्थान के सौंदर्यीकरण एवं धर्मशाला के निर्माण को 63 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी। इसमें से प्रथम किस्त के रूप में 37.80 लाख दिए गए।

💠कुमाऊनी शैली में निर्माण के लिए 94.40 लाख रुपए की स्वीकृति

विधानसभा क्षेत्र चंपावत में घटकु-हिडिम्बा मंदिर को कुमाऊंनी शैली में निर्माण कराने को 94.40 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिली। इसमें से पहली किस्त के रूप में 56.64 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं। चंपावत जिले के विकासखंड बाराकोट के ग्राम पंचायत खोला सुनार में टाइल्स निर्माण कार्य को 23.07 लाख रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:बदरीनाथ धाम में चलाया गया सफाई अभियान,डेढ़ टन अजैविक कूड़ा बेचकर हुई आठ लाख रुपयों की आमदनी

💠बेरीनाग को नगर पालिका बनाने को हरी झंडी

बेरीनाग को नगर पालिका बनाने को हरी झंडी मुख्यमंत्री धामी ने पिथौरागढ़ जिले की नगर पंचायत बेरीनाग को नगर पालिका परिषद बेरीनाग बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। साथ ही शासन को नैनीताल जिले में नगर निगम हल्द्वानी के वार्डों के परिसीमन के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं!