Uttrakhand News :उत्तराखंड सरकार का छात्रों को तोहफा सरकार देगी प्रतिमाह छात्रवृत्ति

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के सरकारी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर सामने आई है।

💠इतने प्रतिशत होने जरूरी!

💠जिसमें हर संकाय के 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 10 प्रतिशत छात्रों को सरकार 1500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति देगी। इससे पहले हर संकाय में शीर्ष तीन बच्चों के लिए ये प्रावधान किए गए थे, जिसमें संशोधन करते हुए राज्य में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हल्द्वानी,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर किया स्वागत

💠मिलेगी छात्रवृत्ति

💠मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि दो साल का पीजी होने की दशा में पीजी अंतिम वर्ष में प्रथम वर्ष के प्राप्त अंकों के आधार पर संकायवार कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले प्रथम छात्र को 5000, द्वितीय छात्र को 3000, तृतीय छात्र को 2000 रुपये प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके अलावा तीन या चार वर्ष के स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के बाद प्राप्त अंकों के आधार पर कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले प्रथम छात्र को 35,000, द्वितीय छात्र को 25,000 रुपये और तृतीय छात्र को 20,000 रुपये की एकमुश्त धनराशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:अगले 24 घंटे उत्तराखंड के लिए भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट