Uttarakhand News:वरिष्ठ आरक्षी संतोष कुमार ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में दो स्वर्ण पदक जीत कर बढ़ाया देश और राज्य का मान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस के मुख्य आरक्षी संतोष कुमार ने कनाडा में चल रही वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में कंपाउंड वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है।संतोष मूल रूप से उत्तराखंड के बागेश्वर के रहने वाले हैं।

🔹कनाडा में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स का हुआ आयोजन

भारतीय तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष व उत्तराखंड तीरंदाजी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 28 जुलाई से छह अगस्त तक कनाडा में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स का आयोजन चल रहा है, जिसमें भारतीय तीरंदाजी टीम में उत्तराखंड पुलिस के संतोष कुमार भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग की मुलाक़ात,फिर शुरू होगी 5 साल से बंद कैलाश मानसरोवर यात्रा

🔹पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दी बधाई 

संतोष कुमार ने कंपाउंड वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। बताया कि संतोष ने फील्ड आर्चरी व डिस्टेंस वर्ग में स्वर्ण पदक जीते हैं। वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में संतोष का अभी एक इवेंट बाकी है, उसमें भी संतोष कुमार से स्वर्ण पदक की उम्मीद की जा रही है। उत्तराखंड पुलिस के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने संतोष कुमार को शुभकामनाएं दी हैं।