Almora News: पुलिस का सत्यापन अभियान है जारी,बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर मकान मालिक पर पांच हजार की चालानी कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु, द्वारा जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों,किरायेदारों,मजदूरों,फड़ फेरी व रेड़ी,ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के सख्त निर्देश दिये गये है। 

🔹पुलिस की कार्रवाही 

         दिनांक- 01/08/2023 को थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में देघाट पुलिस द्वारा कस्बा देघाट में सत्यापन अभियान चलाकर बिना सत्यापन रह रहे लोगों का सत्यापन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

अभियान के दौरान 1 मकान मालिक द्वारा अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नही कराया था, जिस पर सम्बन्धित मकान मालिक का पुलिस एक्ट में 5 हजार रुपये का नगद चालान किया गया। 

🔹पुलिस ने किया जागरूक 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

इसके उपरांत थानाध्यक्ष देघाट द्वारा पुलिस टीम के साथ स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए किरायेदार रखने से पूर्व अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने, बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखने पर मकान मालिक के विरुद्ध होने वाली चालानी कार्यवाही की जानकारी देकर बिना सत्यापन के किरायेदार नही रखने की सख्त हिदायत दी गयी।