Uttrakhand News:नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे 25 खिलाड़ी

ख़बर शेयर करें -

चतुर्थ राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा के लिए 80 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम। रुद्रपुर एमेच्योर कराटे डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से सोमवार को राज्य की कराटे टीम के चयन के लिए श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला में ट्रायल हुआ।

🔹तेलंगाना में होगी प्रतियोगिता 

प्रदेशभर के 80 खिलाड़ियों में से 25 खिलाड़ियों को तेलंगाना में 10 से 12 अगस्त तक होने वाली चतुर्थ राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में लिए चुना गया। चुने गए खिलाड़ियों के लिए एक सप्ताह तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। इससे पूर्व श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला सभा के प्रबंधक शेखर सक्सेना, एसोसिएशन के महासचिव किशोर सिंह और आयोजक सचिव ऋषिपाल भारती ने ट्रायल का शुभारंभ किया। वहां हिमा भट्ट, कंचन बसेरा, आकृति कौर, लवीश विश्वकर्मा, चेतन धीर, शालिनी शर्मा, जय प्रकाश, अभिषेक राजपूत आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :सूखी ठंड लोगों को जमकर कर रही परेशान, जानिए आज कैसा रहेगा आज का मौसम

🔹ये रहे विजेता

सब जूनियर बालिका वर्ग काता इवेंट में गीतिका अरोरा और कैडेट बालिका वर्ग में लवली विश्वकर्मा ने स्वर्ण पदक जीता है। कैडेट बालक वर्ग काता इवेंट में वंश थापा ने स्वर्ण पदक जीता है। सब जूनियर बालिका वर्ग कुमीते स्पर्धा में सरानीया, शिवानिया, अंशिका, उपासना, सृष्टि, सारा जीना से स्वर्ण पदक जीता। सीनियर बालिका कुमीते स्पर्धा में शिवानी ने स्वर्ण पदक जीता। सब जूनियर बालक वर्ग में कुमीते स्पर्धा में आरव डांगी, हार्दिक जोशी, अभिनव, लक्ष्य परगाई, रोहन सिंह, जय नारायण, गौरव चंद, बबलू सिंह ने पहला स्थान पाया। कैडेट वर्ग में रोहित भट्ट, शिवम शर्मा, वंश बिष्ट ने स्वर्ण पदक जीता। सीनियर बालक वर्ग में मिंकू ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीता है।