Nainital News:नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग पर सैलानियों की कार में जोरदार टक्कर, खाई में जाने से बची कार

ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 यानी नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग पर शनिवार को लगातार दूसरे दिन एक और दुर्घटना में सैलानियों की दो कारों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।

🔹पांच यात्री हुए घायल 

दुर्घटना में ओवरटेक कर रही एक कार ने दूसरी ओर से आ रही कार को टक्कर मार दी, सामने से आ रही कार खाई की ओर लुड़क गई और किसी तरह रेलिंग के टूटने के साथ बमुश्किल खाई में जाने से बची। गनीमत रही कि इस दौरान दोनों वाहनों के एयरबैग खुल गए, इससे जनहानि नहीं हुई, अलबत्ता पांच यात्री घायल हुए हैं। इनमें से एक के 11 टांके सहित और अन्य को भी गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:गुमशुदाओं की तलाश एवं पुनर्वास के लिये चलाया जा रहा हैं 02 माह का अभियान "ऑपरेशन स्माइल"अल्मोड़ा पुलिस की आँपरेशन स्माइल टीम लौटा रही है लोगों के चेहरों पर मुस्कान

🔹भेड़िया पखांण व दोगांव के नीचे स्थित रेस्टोरेंटों के बीच एक संकरे स्थान पर हुआ हादसा

रविवार अपराह्न करीब ढाई बजे उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी सैलानी अपनी की कार संख्या यूपी27बीएफ-1156 से नैनीताल घूमकर लौट रहे थे, जबकि उत्तर प्रदेश के ही बरेली निवासी सैलानी अपनी कार संख्या यूपी25सीवाई-8453 से नैनीताल की ओर आ रहे थे, तभी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भेड़िया पखांण व दोगांव के नीचे स्थित रेस्टोरेंटों के बीच एक संकरे स्थान पर बरेली के सैलानियों की कार ने ओवरटेक करते हुए सड़क के दूसरी ओर जाकर अपनी लाइन में आ रही शाहजहांपुर के सैलानियों की कार को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :क्वारब की पहाड़ी का ट्रीटमेंट अब तेजी से होगा शुरू,केंद्र सरकार ने पहाड़ी ट्रीटमेंट के लिए जारी किए 18 करोड़ रुपये

🔹2 घंटे बाद क्रेन द्वारा दोनों वाहनों को हटाए जाने के बाद खुल पाया जाम

इससे दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि शाहजहांपुर के सैलानियों की कार टक्कर लगने से पीछे फिसलकर खाई की ओर लटक गई। इस दौरान मौके पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया और पुलिस मौके पर नहीं दिखी। करीब साढ़े चार बजे यानी करीब 2 घंटे बाद क्रेन द्वारा दोनों वाहनों को हटाए जाने के बाद जाम खुल पाया।