Almora News:संस्कृति विभाग देहरादून में लोकगायक कल्याण बोरा ने प्राप्त किया ए ग्रेड, लोक गायक की सूची में हुए शामिल

ख़बर शेयर करें -

गणाई गंगोली तहसील के ग्राम-प्यांतोली, राममंदिर हाल निवासी ढूंगाधारा अल्मोड़ा निवासी लोकगायक कल्याण बोरा पुत्र स्व० नारायण सिंह को स्वर परीक्षा/ मंचीय प्रस्तुति में A ग्रेड प्राप्त हुआ है। गौरतलब हो कि 17 जून 2023 को संस्कृति विभाग उत्तराखंड द्वारा स्वर परीक्षा/मंचीय प्रस्तुति परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें कल्याण बोरा ने भी प्रतिभाग किया। उनकी प्रस्तुति के आधार पर चयन समिति ने उन्हें A श्रेणी में रखा। ततपश्चात चयन समिति की संस्तुति के आधार पर कल्याण बोरा को लोकगायक की सूची में सम्मिलित कर दिया गया।

🔹शास्त्रीय गायन की शिक्षा भारतखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा से की प्राप्त

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर वारंटियों की लगातार गिरफ्तारियाँ सल्ट पुलिस ने 01 वांरटी अभियुक्त को रामनगर जनपद नैनीताल से किया गिरफ्तार

ज्ञात हो कि कल्याण बोरा ने लोक गायन की प्रारम्भिक शिक्षा लोकगायक शिरोमणी भंतरोजी व सुरेश प्रसाद सुरीला से ली और शास्त्रीय गायन की शिक्षा भारतखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा से राजेन्द्र सिंह नयाल के सानिध्य में विशारद की उपाधि प्राप्त की। आकाशवाणी व दूरदर्शन के साथ-साथ विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अक्सर इनके कार्यक्रम देखने व सुनने को मिलते हैं।

🔹आगे को मेरा प्रयास अन्य लोगों को खासकर युवाओं को संस्कृति से जोड़ने का रहेगा

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही फायर सर्विस अल्मोड़ा ने अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत किया फायर रिस्क निरीक्षण

इस उपलब्धि के बाद उन्होंने अपने माता-पिता गोविंदी देवी व नारायण के योगदान को याद करते हुए कहा कि बचपन से ही माता-पिता का सहयोग सदैव मिला जिसके बाद दिन प्रतिदिन सफलता के मार्ग पर चल सका,उन्होंने कहा कि उनके ऊपर नीम करौली बाबा जी व उनके शिष्य ऋषिकेश गिरी महाराज की विशेष कृपा व आशीर्वाद सदैव रहा, जिस कारण जीवन में मेरे हर कार्य आसानी से होते हुए आये हैं, उन्होंने कहा कि आगे को मेरा प्रयास अन्य लोगों को खासकर युवाओं को संस्कृति से जोड़ने का रहेगा।