Uttrakhand News:भुगतान नहीं होने से नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
नौ माह से विभिन्न कार्यों का भुगतान नहीं होने से नाराज उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने नारेबाजी कर एसडीएम कार्यालय गंगोलीहाट में धरना दिया। बाद में ब्लॉक अध्यक्ष उमा माहरा के नेतृत्व में डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम भगत सिंह फोनिया को सौंपा।उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर एक अगस्त से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी।
🔹भुगतान न होने से परिवार के भर-पोषण की बड़ी दिक्कत
आशाओं ने कहा है कि उनसे स्वास्थ्य संबंधी और अन्य कार्य करवाए जाते हैं। बावजूद इसके उन्हें नौ माह से भुगतान नहीं किया गया है। कहा कि सीएमओ से बार-बार अनुरोध के बावजूद कार्यों का भुगतान नहीं हो रहा है। कहा कि भुगतान नहीं होने से उनके सामने परिवार के भर-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने मिशन इंद्रधनुष और हेड काउंट सर्वे का बहिष्कार करने की घोषणा की। प्रदर्शन करने वालों में प्रभा जोशी, रेनू पंत, हेमा पंत, लीला जरमाल, गीता पंत, मंजू महरा, नीमा देवी, भागीरथी बोहरा आदि शामिल रहे।
🔹आशाएं करेंगी मिशन इंद्र धनुष का बहिष्कार
उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने भुगतान न होने पर मिशन इंद्र धनुष और हेड काउंट सर्वे का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मांग करने के बावजूद नौ माह का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की जिलाध्यक्ष इंद्र देऊपा ने सीएमओ डॉ. एचसी ह्यांकी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि नौ माह से आशाएं बिना किसी भुगतान के लगातार काम कर रही हैं। उनके समक्ष परिवार के लालन पालन की समस्या आने लगी है। उन्होंने कहा कि जब तक मोबाइल और पिछला भुगतान नहीं मिलता है तो मिशन इंद्र धनुष और हेड काउंट सर्वे का बहिष्कार करेंगी। आशाओं ने कहा कि 31 जुलाई तक समाधान नहीं हुआ तो एक अगस्त से पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा।