उत्तराखंड: घरों में हुए जलभराव से पानी में फंसे 106 बच्चों और लोगो को पुलिस और NDRF की टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बारिश का कहर अभी भी जारी है । सभी जिलों में हालात चिंताजनक बनें हुए हैं। वहीं उधमसिंह नगर के थाना आईटीआई क्षेत्र अंतर्गत हिम्मतपुर, हेमपुर इस्माइल गांव मे भारी बारिश के कारण बहला नदी एवं नाले में अचानक आए पानी से अत्यधिक जलभराव होने के कारण लगभग 100 से अधिक लोग अपने अपने घरों में फंस गए और उन्होंने छत पर जाकर अपनी जान बचाई। जिसके बादतत्काल स्थानीय पुलिस एनडीआरएफ तथा उच्च अधिकारी गण मौके पर पहुंचे।

🔹एनडीआरएफ ने कुल 106 लोगों/बच्चो का किया रेस्क्यू

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना किया, BLO पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में वृद्धि आयोग ने EROs और AEROs को मानदेय देने का भी फैसला किया

वहीं मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा स्वयं बचाव/रेस्क्यू कार्य की अगुवाई करते हुए एनडीआरएफ के सहयोग से लोगों एवं बच्चो उनके घरों से नाव द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी काशीपुर, उप जिला मजिस्ट्रेट काशीपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई तथा पुलिस के उप निरीक्षक व आरक्षी गणों द्वारा तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य करते हुए कुल 106 लोगों/बच्चो को एनडीआरएफ के साथ मिलकर रेस्क्यू किया गया।