Nainital News:18 घंटे बाद खुला भवाली-अल्मोड़ा हाईवे मार्ग,मलबा हटाकर यातायात हुआ सुचारू

ख़बर शेयर करें -

भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कतियागाड़-सुयालबाड़ी के पास बृहस्पतिवार रात साढ़े नौ बजे पहाड़ी का मलबा आने के चलते सड़क पर 18 घंटे तक यातायात बंद रहा। यातायात बंद होने से अल्मोड़ा हाईवे पर क्वारब से नथुवाखान-तल्ला रामगढ़ होते हुए भवाली से वाहनों को भेजा गया।

🔹शुक्रवार शाम 3:30 बजे मलबा हटाकर यातायात सुचारु हो सका

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 15 अक्टूबर 2025

एसडीएम परितोष वर्मा ने निरीक्षण कर एनएच विभाग के अधिकारियों से सड़क चौड़ीकरण में लगी कार्यदायी संस्था की मशीनें बढ़ाने के निर्देश दिए। विभाग ने सड़क से मलबा हटाकर सड़क खोलने के लिए दो पोकलैंड और दो जेसीबी लगाई थी। पुलिस ने अल्मोड़ा से हल्द्वानी की तरफ आने जाने वाले वाहनों को क्वारब से रामगढ़ नथुआखान होते हुए भवाली की तरफ भेजा। शाम 3.30 बजे सड़क खुलने पर पुलिस-प्रशासन ने सब्जी के वाहनों को अल्मोड़ा की ओर भेजा और क्वारब पुलिस ने अल्मोड़ा और हल्द्वानी की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को बारी-बारी से छोड़ा। इस दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट, कानूनगो नरेश असवाल, क्वारब चौकी प्रभारी बाल कृष्ण आर्य आदि मौजूद रहे।