उत्तराखंड:दहेज के लिए मारपीट कर महिला को घर से निकाला,पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
ख़बर शेयर करें -

शादी में पांच लाख रुपये देने के बावजूद एक विवाहिता पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके पिता का मकान नाम करने का दबाव बनाया। मारपीट भी की। घर से निकाला और वापस लौटने पर साथ में कार लाने की डिमांड भी रख दी।पुलिस ने अब आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। 

🔹जाने पूरा मामला 

पुलिस के मुताबिक प्रतीतनगर ऋषिकेश निवासी महिला ने बताया कि उसका विवाह साल 2020 के मार्च में मोहसिन निवासी मोहल्ला झोझान, चमरियान, पुरकाजी, मुजफ्फनगर, यूपी से हुआ।शादी में पिता ने करीब पांच लाख रुपये दुपहिया वाहन और अन्य सामान की खरीद के लिए दिए. आरोप है कि इसके बाद भी पति, सास, ससुर और ननद ने दहेज के लिए उत्पीड़न किया।पिता ने एक लाख 70 हजार रुपये और दिए।आरोप है कि हाल ही में पति और सुसराल पक्ष के लोगों ने मारपीट करते हुए नौ माह की बच्ची को भी छीनकर पटक दिया।थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि पति मोहसिन, सास नईमा, ससुर शकील और ननद नसरीन पर केस दर्ज कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *