बागेश्वर जिले के गरुड़ विकासखंड से एक दुखद दो युवकों की नदी में डूबने से हुई मौत

बागेश्वर कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के गरुड़ विकासखंड से एक दुखद खबर सामने आ रही। जनपद चमोली ग्वालदम के लोल्टी से घूमने आए दो युवक सूरज गुसाई और गब्बर गुसाई नाम के दो युवक तालाब में नहाने के दौरान अचानक डूब गए।
दोनों युवकों के शव स्थानीय व पुलिस टीम की मदद से तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। परिजनों में कोहराम मचा।
दरअसल घटना गरुड़ तहसील के मेगडी, पटवारी क्षेत्र पिंगलो की है। नरसिंह मंदिर के निकट तालाब में नहाने के दौरान दोनो युवक तालाब में डूब गए।
उन्हें दो युवकों के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी। दोनों युवक ग्वालदम से घूमने बागेश्वर के मेगडी नरसिंह मंदिर के पास आए थे। जहां नहाने के दौरान दोनों तालाब में डूब गए। जिसमें दोनों की मौत हो गई। दोनों युवकों के शव ग्रामीणों के सहयोग से तालाब से बाहर निकाल लिए हैं। प्रशासन व पुलिस की टीम मौके मौजूद है।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया